16 करोड़ से होगा खरगोन का कायाकल्प: नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट इन काउंसिल बैठक में मिली मंजूरी

[ad_1]

खरगोन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नपा अध्यक्ष छाया जोशी ने शुरू की। वार्ड पार्षद द्वारा मांग पत्रों के अनुसार एजेंडा तैयार किया गया। नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष एजेंडे में उल्लेखित विषयों का वाचन कर नगर के समस्त वार्डों में नपा की पीआईसी द्वारा 16 करोड़ रूपये की विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।

इसमें 9 करोड़ रूपये सीमेंट क्रांक्रीट रोड निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये पेवर ब्लाक के लिए, 33 लाख रूपये नाली निर्माण, 2.50 लाख रूपये पेयजल व्यवस्था, समय पर पर लगने वाली सामग्री, मरम्मत, संधारण के लिए 30 लाख, पार्कों में खेलकूद एवं व्यायाम उपकरण के लिए 20 लाख, विद्युत व्यवस्था के लिए 50 लाख, कार्यालय में सौलर पेनल सहित शहर सौंदर्याीकरण के लिए 40 लाख रूपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। बैठक में वार्डों के समस्त पार्षद उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button