16 अक्टूबर से हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई: एडीएम बोले, मप्र पहला ऐसा राज्य जहां सबसे पहले यह व्यवस्था लागू हो रही

[ad_1]
बुरहानपुर38 मिनट पहले
16 अक्टूबर से मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में होगी। इसे लेकर बुरहानपुर में शनिवार शाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे एक शाम हिन्दी के नाम रखा गया। इस दौरान सभी ने एक एक दीपक जलाया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा- मप्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां कल से मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में शुरू होगी। इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा- 16 अक्टूबर को चिकित्सा शिक्षा दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही 16 अक्टूबर से मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से होगी। सबसे पहले मप्र में हिन्दी माध्यम से मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने का मप्र सरकार का निर्णय सराहनीय है। ग्वालियर से गृहमंत्री अमित शाह इसका शुभारंभ करेंगे। आमजन को इसकी जानकारी हो इसलिए एक शाम हिन्दी के नाम आयोजित कर दीपक जलाए गए हैं।
हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़ेंगे। मोदी जी का यह दीपावली का तोहफा दिया है। इस दौरान काफी संख्या में स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे। विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली सजाई और दीपक जलाकर उत्साह जताया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन सहित अन्य मौजूद थे।

Source link