16 अक्टूबर का दिन बहुत खास है: सिंधिया बोले-ग्वालियर की विरासत, सांस्कृतिक विशेषताओ को समेटे हुए विमानतल विस्तार का होगा शिलान्यास

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Scindia Said The Foundation Stone Of The Airport Will Be Laid, Embracing The Heritage Of Gwalior, Cultural Features

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार का दिन बेहद खास होगा। इस दिन उनकी दादी के नाम पर बने राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल का 500 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार होने जा रहा है। इस विस्तार के बाद और यह देश के बड़े विमान तलों में गिना जाएगा। ग्वालियर की विरासत व क्षेत्र की सांस्कृतिक विशेषताओं को समेटते हुए विमानतल का विस्तार किया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को होने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का शनिवार को जायजा लिया है।

इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता व सांसद शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मेला परिसर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पूरे कार्यक्रम और उसकी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। समीक्षा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करने के बाद जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय में मराठा इतिहास पर आधारित एक गैलरी का भी गृहमंत्री शुभारंभ करेंगे। जिसमें मराठाओं के शौर्य पराक्रम उनकी राष्ट्रवादी सोच और बलिदान के बारे में यह गैलरी अपने आप में अनूठी एवं इतिहास का दर्शन कराने वाली होगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापार मेला परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें।
शिलान्यास के बाद ग्वालियर नई ऊंचाइयों छुएगा
ग्वालियर में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि रविवार को ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। यह एयर टर्मिनल वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा। शिलान्यास के बाद ग्वालियर नई ऊंचाइयां छुएगा। किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे रोजगार के कई गुना अवसर बढ़ेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से विकास होगा। देश में ग्वालियर एक नए रूप में सबके सामने आएगा।

बिना नाम लिए कांग्रेस पर किया हमला
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट संकेत है कि ग्वालियर क्षमतावान है। ग्वालियर 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विमानतल के विस्तार का शिलान्यास कर नई इबादत लिखेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद 67 सालों में कुल 74 एयरपोर्ट बनाए गए थे, लेकिन मोदी सरकार में पिछले 8 साल में 67 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं। आने वाले सालों में देश में कुल 210 एयर पोर्ट बनाने का प्रयास है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button