Chhattisgarh

इलेक्ट्रिकल, हॉस्पिटैलिटी कोर्स के तहत जिले के 10 युवा सुकमा में ले रहे है प्रशिक्षण

दंतेवाड़ा। कार्यालय जनपद पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार आईटीसी मिशन ’’सुनहरा कल’’ व ’’प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन’’ जिला सुकमा में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क दो माह का इलेक्ट्रिकल व हॉस्पिटैलिटी कोर्स का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है, जिसका प्रमुख उददेश्य 8 वी 10 वी या उससे ऊपर की पढाई करके छोड़ चुके युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है। इस कड़ी में जिले दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक के 10 युवाओं का इलेक्ट्रिक, हॉस्पिटल में चयन करके जिला सुकमा भेजा गया है जहां वे इस ट्रेड में प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर हो सकेेगें। इसके अलावा इस कोर्स के द्वितीय बैच के लिए अन्य युवाओं को तैयार किया जा रहा है। 

ज्ञात हो कि कुआकोंडा में विगत 19 जुलाई को जनपद स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। जहां स्थानीय युवाओं को विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दिया जा कर उनसे आवेदन चाहे गये थे। जिसके तहत इन 10 युवाओं का चयन किया गया था। इसके साथ ही कुआकोंडा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम कड़मपाल में आगामी रोजगार मेला 9 अगस्त को निर्धारित किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बेरोजगार युवा युवती जो 18 वर्ष से अधिक हों ( 5वी, 8वी 10वी, 12वी योग्यताधारी) मार्कशीट, आधार कार्ड, पास फोटो के साथ जनपद स्तरीय रोजगार मेला के सभा कक्ष कुआकोंडा में उपस्थित हो सकते है।

https://www.instagram.com/reel/C-KwhdiCVkw/?utm_source=ig_web_copy_link

Related Articles

Back to top button