14 साल बाद स्टेज 4 कैंसर मरीज की सर्जरी: तीन डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स को ट्यूमर निकालने में लगे 9 घंटे, आंख से सिर तक फैल चुका था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- It Took 9 Hours For Doctors Of Three Departments To Remove The Tumour, Which Had Spread From Eye To Head.
भोपालएक घंटा पहले
मध्य प्रदेश में पहली बार भोपाल में स्टेज 4 बेस ऑफ स्कल कैंसर सर्जरी की गई है। एम्स अस्पताल के ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने मिलकर 9 घंटे में सफल सर्जरी की। इसके बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ है। पहले कीमोथैरेपी और फिर इस सर्जरी के बाद कैंसर को तकरीबन ठीक किया जा चुका है। सर्जरी से रिकवर होते ही रेडियोथैरेपी डिपार्टमेंट में एक्स-रे रेडिएशन की मदद से कैंसर को जड़ से उखड़ा दिया जाएगा।
भोपाल के रहने वाले कैलाश नारायण शर्मा को 2008 में आंख में कैंसर का पता चला था। इससे पहले उनकी दाएं आंख में 2 बार छाला हो चुका था। इस दौरान उनकी आंख की रोशनी भी चली गई। सेवासदन अस्पताल में दिखाने पर डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली के एम्स में जाने की सलाह दी। वहां उनके कई टेस्ट हुए और डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है। इसके बाद मरीज ने भोपाल के एम्स में अपना इलाज शुरू करवाया।

एम्स डॉक्टरों की टीम ने मरीज(दाएं) का किया सफल ऑपरेशन।
1 हफ्ते पहले भोपाल एम्स पहुंचा था मरीज
एम्स के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. विनय कुमार ने बताया कि करीब 1 हफ्ते पहले उनके पास कैलाश इलाज के लिए आए थे। मरीज की आंख में कैंसर था जो फैलकर उसके स्कल के बेस में पहुंच गया था। आमतौर पर 4B स्टेज के कैंसर में ऑपरेशन नहीं होता है, लेकिन एम्स में न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की मदद से नई तकनीक के जरिए ये पूरा ऑपरेशन किया गया।
इस सर्जरी को पूरा करने में 9 घंटे का समय लगा। सर्जरी में मरीज के सिर को वो हिस्सा जहां कैंसर पहुंच चुका था, उसे हटाया गया। इसके बाद न्यूरोलॉजिस्ट की मदद से ब्रेन को वापस सपोर्ट दिया गया। मरीज कैलाश ने कहा कि एम्स की मदद से 14 साल बाद आखिरकार उनका सफल इलाज मुमकिन हो पाया है।
Source link