120 के लाइसेंस सस्पेंड: नशे में गाड़ी चलाकर 245 दिन में 1511 लोगों ने भर दिया ~1.31 करोड़ जुर्माना

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1511 वाहन चालकों से 1.31 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है। ये जुर्माना बीते 245 दिनों यानी एक मार्च से 31 अक्टूबर के बीच वसूला गया है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 ये सभी प्रकरण कोर्ट भेजे गए थे। कोर्ट ने इन वाहन चालकों के खिलाफ भारी जुर्माने की कार्रवाई की है। डीसीपी ट्रैफिक हंसराज सिंह ने बताया कि जो भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जा रहे हैं, उनके लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया भी जारी है।
अब तक भोपाल आरटीओ ने 154 वाहन चालकों के लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड किए हैं। करीब 120 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंशन के आदेश आना अभी बाकी हैं। लाइसेंस निलंबन अवधि खत्म होने के बाद इन्हें अपना लाइसेंस बहाल कराने के लिए नए सिरे से प्रक्रिया करनी होगी। निलंबन अवधि पूरी होने से पहले वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन चालक के खिलाफ बगैर लाइसेंस वाहन चलाने की कार्रवाई की जाएगी। दोबारा ऐसा करने पर 15 हजार तक जुर्माना वसूला जा सकता है।
Source link