12 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत: सिंगरौली के बरगवां की घटना, जीवित्पुत्रिका पर्व के चलते तालाब पर पहुंची थी महिलाएं और बच्चे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Singrauli
- The Incident Of Bargawan Of Singrauli, Women And Children Reached The Pond Due To The Festival Of Jivitputrika
सिंगरौली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिंगरौली जिले के जीवित्पुत्रिका पर्व के मौके पर एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। इस पर्व में महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसकी अच्छी सेहत की दुआएं मांगती है लेकिन यह पर्व एक मां के लिए मातम में बदल गया।
दरअसल, सिंगरौली जिले के बरगवां डगा गांव की महिलाएं तालाब के घाट पर पूजा कर रही थी, उसी दौरान 12 वर्षीय मासूम नहाने के लिए तालाब में जा पहुंचा, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम डगा गांव की महिलाओं ने सरपतिया तालाब के घाट पर रविवार की शाम को जीवित्पुत्रिका त्यौहार में पूजा पाठ करने के लिए गई थी, इस दौरान कई बच्चे तालाब में नहा रहे थे जिनमें 12 वर्षीय डगा निवासी राजाबाबू रजक पिता सीताराम बाबू रजत भी था जहां सभी बच्चे निकल कर वापस आ गए, लेकिन राजाबाबू नहीं निकला, कुछ देर बाद उसका शव तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव जिला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है।
Source link