12 साल के बच्चे की डूबने से मौत: कोटर क्षेत्र के उधौ धाम मंदिर के पास की घटना, चित्रकूट दीपदान करने जा रहा था 45 दर्शनार्थी का जत्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Incident Near Udhau Dham Temple Of Kotor Area, Chitrakoot Was Going To Donate Lamps, A Group Of 45 Visitors
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दीपावली पर दीपदान करने जा रहे श्रद्धालुओं में शामिल एक बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव नदी के पानी से घंटो चली तलाश के बाद निकाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक कोटर थाना क्षेत्र में स्थित उधौ धाम मंदिर के पास नदी के पानी मे डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी 12 वर्ष निवासी कुड़वा थाना बदेरा सतना के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि ग्राम कुड़वा से लगभग 45 दर्शनार्थियों का जत्था चित्रकूट में दीपदान करने निकला था। शनिवार की रात जत्था कोटर पहुंचा तो उधौ धाम मंदिर में ही सभी ने डेरा डाल लिया। उन्हें वहां रात्रि विश्राम कर रविवार की सुबह चित्रकूट रवाना होना था। सुबह सभी लोग नित्य क्रिया एवं स्नान ध्यान करने की तैयारी में लग गए। मृतक प्रदीप भी अपनी दादी के साथ मंदिर के पास ही बहने वाली सेमरावल नदी में नहाने गया था। वहां से लौटते वक्त दादी ने भी ध्यान नहीं दिया कि प्रदीप लौटा या नहीं। सभी लोग जब तैयार हो कर जाने लगे तो प्रदीप किसी को नजर नहीं आया। उसकी तलाश हुई तो कहीं पता नहीं चला। नदी में डूबने की आशंका वश गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोर पानी मे उतरे तो घंटो चली तलाश के बाद प्रदीप का शव पानी के अंदर मिला। शव को जिला अस्पताल ले आया गया है।
Source link