Chhattisgarh

11.79 लाख की लूट की शिकायत जाँच में निकला फर्जी, शिकायतकर्ता ने ही किया था गबन

00 पुलिस ने आरोपी को नकदी सहित किया गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को हुई कथित लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने वाला युवक दीपेश देवांगन (25), निवासी चोरिया ही गबन का मास्टरमाइंड निकला। आरोपी ने थाना पहुंचकर बताया था कि वह किरीत सिन्हा नामक व्यक्ति से 11.79 लाख रुपये लेकर यूनियन बैंक, चांपा में जमा करने जा रहा था, तभी पूछेली गांव के पास तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर रकम और लैपटॉप लूट लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन किसी तरह की लूट के साक्ष्य नहीं मिले। बयान में विरोधाभास और संदेहास्पद रवैये के चलते जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उस पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज था और रकम हड़पने की नीयत से झूठी कहानी रची।

पुलिस ने आरोपी के घर से पूरी नकदी 11,79,800 रूपये और लैपटॉप बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button