11 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: जिले में महाकाल लोक के लोकार्पण का होगा सीधा प्रसारण, विभिन्न स्थानों में की गई व्यवस्थाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • There Will Be A Live Broadcast Of The Launch Of Mahakal Lok In The District, Arrangements Made In Different Places

अनूपपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। सीधा प्रसारण के लिए जिले में भी विभिन्न स्थानों में व्यवस्थाएं की गई। जिले के कई मंदिरों के साथ-साथ मुख्य मंदिरों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

इन जगहों पर होगा प्रसारण
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक, मारूति नंदन मंदिर सामतपुर (अनूपपुर), पंचायती मंदिर कोतमा, हनुमान मंदिर बरगवां (अमलाई), दुर्गा मंदिर किरगी (राजेन्द्रग्राम), गणेश मंदिर (बहगड) ग्राम पंचायत धरहरकला, शीशघाट नर्मदा शिव मंदिर ग्राम पंचायत खालेदूधी, नर्मदा घाट कछराटोला, शिवमंदिर (अमगवां ), महामाया मंदिर बदरा, दुर्गा मंदिर भाठीसरई ग्राम पंचायत टांकी, शिवमंदिर दारसागर, हनुमान मंदिर जर्राटोला, दुर्गा, शिवमंदिर परासी, दुर्गा मंदिर केल्हौरी, बाबाकुटी धाम मेडियारास, हनुमान मंदिर वेंकटनगर, शिवमंदिर छातापटपर, दुर्गा मंदिर फुनगा, जटाशंकर धाम सारंगगढ़, हनुमान मंदिर गुलीडांड, हनुमान मंदिर बैहाटोला, हनुमान मंदिर बुढानपुर और हनुमान मंदिर थानगांव में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button