विश्‍व दृष्टि दिवस पर कार्यशाला का आयोजन: शिविर में 98 व्यक्तियों के आंखों की जांच की गई, 28 स्कूली बच्चों को वितरित किए जाएंगे चश्मे

[ad_1]

मंदसौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर हर शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नकुम ने कहा कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आहार में हरी सब्जियां और पीले, लाल फलों को शामिल करें l कंप्यूटर स्क्रीन पर हर 20 मिनट में अपनी आंखों को आराम दें l

मोतियाबिंद की जांच के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नेत्र सहायकों द्वारा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा जांच की जाती हैl मोतियाबिंद होने पर जिले के प्राइवेट नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हैl जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा एवं गरीबी रेखा से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाते हैं l

शिविर में 28 स्कूली बच्चो की नजर कमजोर मिली

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर ग्राम सूठी में नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र सहायक पी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आंखों की जांच की गई । जिसमें 98 व्यक्तियों की जांच की गई 17 व्यक्तियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। जिन्हें लाभ मुनि अस्पताल में भर्ती कर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।

28 स्कूली बच्चे चश्मे के लिए पाए गए। जिन्हें चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यशाला में रीता सेमनिया, आरती रामावत, प्रकाश बानोदा प्रशासनिक अधिकारी , शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button