श्योपुर में वनपालों ने रेंजर को गोली मारी: निलंबन से नाराज होकर मारपीट की, पेट में लगे गोली के छर्रे

[ad_1]
श्योपुर21 मिनट पहले
श्योपुर में लापरवाही पर हुई निलंबन की कार्रवाई से नाराज दो वन कर्मियों ने रेंजर राजू गौड़ के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें गोली मार दी। गोली का छर्रा रेंजर के पेट में लगा, गनीमत यह रही कि, रेंजर को देरी किए बगैर ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इससे उनकी जान बच गई। इस मामले में बीरपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपी बन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला बीरपुर थाना इलाके की श्यामपुर वन रेंज का है। बताया गया है कि, जंगल की अवैध कटाई के मामले में रेंजर राजू गौड ने आरोपी वनपाल को निलंबित कराने की कार्रवाई की थी। नाराज आरोपी वनपाल जय नारायण जाटव ने बुधवार की रात रेस्ट हाउस के बाहर पहुंचकर अपने साथी वन पाल लाखन आदिवासी के साथ मिलकर रेंजर के साथ जमकर मारपीट की, फिर गोली चला दी। इससे रेंजर घायल हो गए। इस बारे में विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा को कहना है कि, दो वनपालो ने रेंजर के साथ पहले मारपीट की, बंदूक से फायर करके उन्हें घायल कर दिया, बीरपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link