10 साल के बच्चे को लगा करंट, मौत: भोपाल में बच्चा खेलते समय छिपने के लिए पहुंचा, ट्रांसफार्मर के तार की चपेट में आया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In Bhopal, The Gate Covering The Transformer Was Open, The Child Came To Play Hide And Seek With A Friend, Got Hit By The Current

भोपाल4 घंटे पहले

भोपाल के सिटी सेंटर में लगे ट्रांसफार्मर को कवर करने लगी तार से 10 साल से बच्चे को करंट लग गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा दोस्त के साथ लुका-छिपी का खेल रहा था। वह ट्रांसफार्मर को कवर करने लगी तार की चपेट में आ गया। घटना में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक रायसेन का रहने वाला करण मालवीय अपनी पत्नी और 10 साल के इकलौते बेटे पीयूष मालवीय के साथ सिटी सेंटर के बेसमेंट में बने कमरे में रहता हैं। वहीं रहकर सिटी सेंटर में चौकीदारी का काम करते हैं। रविवार को पीयूष और एक अन्य लड़का शाम करीब 6:30 बजे बेसमेंट में खेल रहे थे, तभी खेलते-खेलते पीयूष सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास चला गया। जिस जाल से ट्रांसफार्मर को कवर किया गया था, वो खुला था।

बच्चा छुपने के चक्कर ट्रांसफार्मर वाले एरिया के अंदर चला गया। इसी दौरान पीछे की तरफ बनी नाली में गिर गया। नाली में बिजली का तार गिरा था, जिससे बच्चे को करंट लग गया। उसके साथ खेल रहे बच्चे ने उसे छुआ, तो उसे भी कंरट लगा। वो भागते हुए लड़के के पिता करण के पास गया। पिता जब तक आए, तब तक देर हो चुकी थी।

घटना के बाद लगा दिया ताला

बताया गया कि ट्रांसफार्मर को कवर करने के लिए उसके चारों तरफ फेंसिंग की गई है, लेकिन उसका गेट खुला था। गेट खुला होने से बच्चा फेंसिंग के अंदर जाकर खेल रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अब बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने गेट पर ताला डाल दिया है। इकलौते लड़के के जाने के गम में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

भोपाल में बिजली कंपनी की लापरवाही से यह बच्चों की मौत की यह पहली घटना नहीं है। गणेश उत्सव के दौरान कमला नगर इलाके में मासूम की करंट से मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button