10 दिवसीय स्व.बलबीर सिंह गौतम स्मृति खेल उत्सव आयोजित: तीसरे दिन हुई क्रिकेट, चौथे दिन चैस कैरम और खो-खो प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय में आयोजित दस दिवसीय स्व.बलबीर सिंह गौतम स्मृति खेल उत्सव के तीसरे और चौथे दिन क्रिकेट का आयोजन किया गया। वहीं चौथे दिन क्रिकेट के साथ-साथ चैस, कैरम और खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
आयोजन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.बृजेन्द्र सिंह गौतम, कुलसचिव विजय सिंह और मेघना मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती, स्वर्गीय बलवीर सिंह गौतम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना की।

क्रीड़ा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि क्रिकेट खेल के तृतीय दिवस दो पालियों में क्रिकेट मैच एवं चौथे दिन एक पाली में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरे दिन पहला मैच फार्मेसी संकाय विरूद्ध इंजीनियरिंग संकाय एवं दूसरा मैच मैनेजमेंट संकाय विरूद्ध विज्ञान व शिक्षा संकाय के बीच खेला गया। फार्मेसी संकाय टीम कप्तान आलोक अवस्थी, इंजीनियरिंग संकाय की टीम कप्तान गुलाब रब्बानी, मैनेजमेंट संकाय टीम कप्तान संजय चंदेल एवं विज्ञान व शिक्षा संकाय टीम कप्तान हेमन्त नामदेव ने अपने खिलाड़ी साथियों को साहस एवं फूर्ती से खेलने के लिए उत्साहित कर मनोबल बढ़ाया।
तीन दिनों की टीमों ने विकटों की बौंछार को देखते हुए अपना साहस और पराक्रम कम न करके चौके-छक्कों की लड़ी लगा दी और देखते ही देखते विकटों के साथ-साथ रनों की बौछार होते ही उपस्थिति खेल प्रेमियों ने तालियों गड़गड़ाहट के साथ खेल मैदान में नयी चेतना जगा दी। पहली पारी में फार्मेसी संकाय टीम ने इंजीनियरिंग संकाय टीम को शिकस्त देते हुए परचम फहराया। वहीं दूसरी पाली में मैनेंजमेंट संकाय टीम ने विज्ञान व शिक्षा संकाय टीम को करारी शिकस्त देकर अपना विजयी होने का खिताब रचा।

खेल उत्सव के चौथे दिन बालिका क्रिकेट टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें देवी अहिल्या बाई टीम की कप्तान करिश्मा राजपूत एवं रानी दुर्गावती टीम की कप्तान खुशबू श्रीवास्तव ने अपनी खिलड़ी साथियों के साथ पूर्ण रूप से सहयोग देकर मुकाबला किया। बालिका क्रिकेट मुकाबले में देवी अहिल्या बाई टीम को रानी दुर्गावती टीम ने शिकस्त दी।
खेल उत्सव के चौथे दिन क्रिकेट के अलावा चैस, शतरंज, कैरम एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम की कप्तान अंजू राजपूत एवं रानी दुर्गावती टीम की कप्तान रागिनी यादव रहीं।

रानी दुर्गावती टीम ने रानी लक्ष्मीबाई टीम को शिकस्त दी। खो-खो टीम समन्वयक डॉ. प्रणति चतुर्वेदी ने अपने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया। शतरंज में बालक एवं बालिकाओं ने अपने-अपने मोहरों को तेजी से आगे बढ़ाया जिन खिलाडि़यों ने अपने मोहरों को आगे बढ़ाया उनमें निर्मल पटेल, ज्ञानेन्द्र सोनी, राहुल अहिरवार, विपिन गुप्ता, सुरेन्द्र साहू, जीतेन्द्र सिंह चौहान, राज चौरसिया, धीरज अग्रवाल, नेहा प्रजापति, सनिधी शेखर, ज्योति साहू एवं भावना प्रजापति रहीं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.बी.एस.राजपूत, डॉ.दीपा कुशवाह, डॉ.आनन्द चौरसिया, डॅा. आकाश सिंह, विेवेक प्रसाद सिंह, शिवेन्द्र सिंह, डॉ.आशीष तिवारी, डॅा. निहारिका तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ.आलोक अग्रवाल सहित सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Source link