Business

10 दिन में 7 फीसदी सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

बीते 10 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. 12 अप्रैल के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल औार डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम 7 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते एक साल से फ्रीज हैं. 22 मई 2022 के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तो अप्रैल 2022 के महीने से ही फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. वैसे जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

एक साल पहले हुआ था बदलाव

पिछले साल देश की केंद्रीय वित्त मंत्री ने 21 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में टैक्स कम करने का ऐलान किया था. उसकेि बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की, जो कि 22 मई 2022 लागू हुई थी. तब से लेकर आज तक देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है.

इन राज्यों में देखने को मिला कुछ बदलाव

वैसे कुछ राज्यों की ओर से वैट में कमी कर या उसमें बढ़ोतरी बदलाव जरूर किए हैं. जबकि कुछ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में सेस भी लगाया गया है. पंजाब सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का सेस लगाने का फैसला किया. केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने भी एलडीएफ सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में पेट्रोल, डीजल और शराब पर सेस लगाने की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर सोशल सिक्योरिटी सेस लगाया जाएगा.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर के नामपेट्रोल के दाम (रुपये प्रति लीटर में)डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.8694.46
बेंगलुरु101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
गुरुग्राम96.9289.79
लखनऊ96.5489.63

रोज तय होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सरकारी आॅयलन मार्केटिंग कंपनियां इंटरनेशनल बेंचमार्क प्राइस और फॉरेन करेंसी रेट के अनुसार अपनी कीमतों में प्रतिदिन बदलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में OMCs से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती करने के लिए कहा था, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होती हैं और अगर OMCs की रिकवरी कम होती है. लागत मूल्य से कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचने के कारण ओएमसी को 21,200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

Related Articles

Back to top button