1 सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली: पैसों का बैग चुराने वाले अब तक घूम रहे आजाद, वृद्ध ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

[ad_1]
अशोकनगर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

29 अगस्त को एक वृद्ध बैंक से पीएम आवास की किस्त निकालकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रिश्तेदार के मिलने पर वह पास में बैग रखकर बैठ गया था। तभी कोई अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसका बैग उठाकर भाग गए थे।
वृद्ध ने कंट्रोल रूम में जाकर कैमरे चेक करवाया तो उनमें दो बदमाश बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बैंक में भी उसके पीछे खड़े हुए दिखे, जिसकी बाद वृद्ध ने थाने में शिकायत कर दी थी लेकिन 1 सप्ताह बाद भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे।
सोमवार को बांसापुर गांव निवासी वृद्ध धन सिंह अहिरवार एसपी ऑफिस पहुंचा और वहां जाकर उसने अपने पैसे वापस करने की मांग की। साथ ही बताया कि, जिन बदमाशों ने चोरी की है, वह बैंक में भी मौजूद थे, वहीं से उसका पीछा कर रहे थे और महात्मा बाड़ा वाली गली से बैग उठाकर भाग गए थे।
जिनका पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं लेकिन फिर भी वह पकड़ से दूर हैं। साथ ही वृद्धि ने बताया कि, पीएम आवास की छत डलवाने के लिए किस्त निकाली थी, उधर पंचायत सचिव छत डालने के लिए बार-बार बोल रहा है, इधर पुलिस ने अब तक चोरों को नहीं पकड़ा हैं। वृद्ध 2 घंटे तक एसपी ऑफिस के बाहर बैठा रहा, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को समझाइश दी।
Source link