अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सहित चार गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद
फिरोजाबाद, 05 अक्टूबर। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के शातिर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही, थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी के वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है।
सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रामगढ़ प्रभारी हरबेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को साती रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील पुत्र अशोक कुमार व अंशुल पुत्र रमेश निवासीगण प्रेम नगर सैलई थाना रामगढ हैं। सीओ सीटी ने बताया कि इनका एक साथी अवधेश पुत्र सुनील निवासी प्रेम नगर सैलई थाना रामगढ़ भाग निकला है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें तथा तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं।
इसी तरह थाना खैरगढ़ प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें इलाके में वाहन चोरों के होने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ दो वाहन चोर शाहरुख पुत्र सब्बीर कस्बा खैरगढ़ व हसीन पुत्र सलीम निवासी साखिनी खैरगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।
