Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से तिथि में बढ़ोतरी,आदेश जारी
Admission Date Extended in Colleges: रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी कॉलेजों में अब 30 सितंबर तक एडमिशन होंगे। खाली सीटों की वजह से शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। बता दें कि विभाग ने लगातार तीसरी बार दाखिले की तारीख बढ़ाई है। प्रदेश के कई कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन की आधी सीटें भी नहीं भर पाई थी।
जिसके कारण सरकार ने एक बार फिर से प्रवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर कर दी है और अब यह इस सत्र के लिए अंतिम तारीख होगी। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से तिथि में बढ़ोतरी की गई है। अब कॉलेजों में खाली सीटों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर तक प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव एआर खान ने आदेश जारी किया है।
Follow Us