Chhattisgarh
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 6 नवम्बर तक’, डाक विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली
बिलासपुर। जिले में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आज बिलासपुर संभाग में डाकघर के अधीक्षक एच आर साहू के नेतृत्व में देश को समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए स्वयं और देश वासियों को संकल्प के साथ जागरूक करने के लिए मुख्य डाकघर बिलासपुर के समस्त अधिकारी और स्टाफ की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई।
Follow Us