होशंगाबाद रेलवे-स्टेशन की बीमार तस्वीर: टॉयलेट गेट में ताला, लिफ्ट बंद, यूरिन के लिए यात्री परेशान, दिव्यांग चढ़ रहे एफओबी

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

पश्चिम मध्य रेलवे जोन का होशंगाबाद(नर्मदापुरम) बीमार हालत में चल रहा है। यात्रियों को न यूरिन करने की सुविधा है और न लिफ्ट की। जिससे यहां आने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ रहा। हालत यह है कि दिव्यांग और बुजुर्ग एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज या रेलवे पटरी पार कर रहे। साथ ही कुछ यात्री खुले में यूरिन करने को मजबूर है। रेलवे स्टेशन के अधिकारी जिम्मेदारी से बच रहे।

डेढ़ माह से बंद है टॉयलेट, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

रेलवे स्टेशन पर सीवर पाइप लाइन बदलने का काम शुरू हुआ। पाइप लाइन को डले करीब दो माह हो चुका है। लेकिन नई सीवर लाइन के टॉयलेट के टैंक से जोड़ा नहीं गया है। ऐसे में महिला-पुरुष यात्री यूरिन तक के लिए परेशान है। कुछ पुरुष यात्री तो खुले में यूरिन कर रहे। महिला यात्री शकुन मेषकर ने बताया स्टेशन पर टाॅयलेट में ताले डाल बंद रखा गया है। रेलवे को यात्री सुविधा पर ध्यान देना चाहिए।

बुजुर्ग यात्री बैशाखी के सहारे एफओबी से आते हुए।

बुजुर्ग यात्री बैशाखी के सहारे एफओबी से आते हुए।

नशेड़ी और आसामाजिक तत्वों का हवाला

रेलवे स्टेशन पर भोपाल छोर की टॉयलेट में ताला और लिफ्ट बंद होने के सवाल पर रेलवे आईओडब्ल्यू और इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्व और नशेड़ी लोग प्लेटफार्म पर नुकसान पहुंचाते है।आईओडब्ल्यू हर्ष रावत ने बताया हमने आज की टॉयलेट के ताले खुलवाई कर सफाई कराई। उसमें शराब की बोतले मिली। आरपीएफ को सुरक्षा के लिए लिखेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button