होली क्रॉस स्कूल पर 10 हजार का जुर्माना: स्कूल में मिला मच्छरों का लार्वा, नगर निगम को मरीजों के घर से मिली थी सूचना

[ad_1]

5 घंटे पहले

राजधानी भोपाल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मलेरिया विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला कार्रवाईयों में लगा हुआ है। मंगलवार को नगर निगम और मलेरिया विभाग के ज्वाइंट कैम्पेन में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने होली क्रॉस स्कूल पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार 22 नवंबर को जोन 19 के वार्ड नंबर 84 में होली क्रॉस स्कूल में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में लार्वा का सर्वे किया। जिसमें उन्हें डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को बढ़ाने वाला लार्वा मिला। इसके बाद मौके पर ही नगर निगम ने स्कूल प्रबंधन पर जुर्माने की कार्रवाई की।

डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर से मिली सूचना
सर्वे टीम के मुताबिक उन्हें कुछ डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर से जानकारी मिली थी कि उनके बच्चे होली क्रॉस स्कूल में पढ़ते हैं, जिसके बाद स्कूल का दौरा किया गया। लार्वा मिलने के बाद स्कूल प्रशासन पर चालान की कार्रवाई की गई। हालांकि नगर निगम ने स्कूल स्टाफ को समझाया और छात्र-छात्राओं को भी बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही टीम ने स्कूल में बच्चों को लार्वा नष्ट करने संबंधी जानकारी भी दी।

सीएमएचओ ने लोगों से की सफाई की अपील

कार्रवाई के बाद सीएमएचओ ने बताया कि कोलार इलाके में सघन सर्वे के दौरान उन्हें स्कूल में भी लार्वा मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि स्कूल में लार्वा मिलने के बाद जुर्माना लगाने के साथ लोगों को समझाइश दी गई है। साथ ही सीएमएचओ ने लोगों से अपने घर के आसपास सफाई रखने की अपील भी की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button