सुदूर अंचल में न्याय प्राप्ति हेतु सुविधा आवश्यक – मुख्य न्यायाधीश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी – अंबागढ़ चौकी में न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय परिसर का भूमिपूजन न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। यह आयोजन इस कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र के निवासियों के लिये न्याय तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है।
उक्त बातें मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा छ.ग. उच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ के सुदूर पहाड़ी वनाचंल क्षेत्र अंबागढ़ चौकी में न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय परिसर का निर्माण कराये जाने के लिये भूमिपूजन करते हुये कही। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति ने यह सुनिश्चित करने के लिये अपने प्रतिबद्धता व्यक्त की कि न्याय केवल एक अमूर्त आर्दश नही है , बल्कि एक व्यावहारिक वास्विकता है जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सभी नागरिकों के लिये सुलभ बनायी जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से सुदूर वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिये कानूनी सेवाओं तक पहुंच में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया , जहां अक्सर पहुंच संबंधी बाधायें न्याय की प्राप्ति में बाधा डालती है। इस इलाके में विगत माह 29 मार्च को फर्स्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कर उपरोक्त चुनौती के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया गया था।
उसके पश्चात न्यायिक कर्मचारियों के लिये आवासीय परिसर के निर्माण की प्रक्रिया ना केवल संपूर्ण न्याय व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनायेगी , बल्कि न्यायिक कर्मचारियों में कानूनी व्यवस्था से जुड़ाव होने का एक कुशल और प्रभावी माध्यम भी निर्मित करेगी।
मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने दोहराया कि आवासीय परिसर का निर्माण ना केवल समय पर हुआ , बल्कि न्यायिक कर्मचारियों की तत्काल तथा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये वास्तव में अज्ञापक भी था। इस आवासीय परिसर के निर्माण होने से न्यायिक कर्मचारियों को सुविधापूर्वक आवास की सुविधा न्यायालयीन परिसर के पास उपलब्ध होने के पश्चात उन्हें अनेक भावनात्मक एवं वित्तीय तनाव से भी बचायेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान दूरदराज के ईलाकों के निवासियों की चिंताओं को समझने और उनका समाधान करने के लिये व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का निरंतर प्रदर्शन किया है , जो न्यायिक नीति और बुनयादी ढांचे के निर्माण के प्रति उनके गहरे समपर्ण को दर्शाता है। इस अवसर पर राजनांदगांव जिले के न्यायाधीशगण , जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक , अधिवक्ता संघ , राजनांदगांव एवं अधिवक्ता संघ अंबागढ़ चौकी , डोंगरगढ़ , खैरागढ़-गंडई-छुईखदान के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।