Chhattisgarh
होली उत्सव की धूम: भाजपा नेता इंजी रवि पाण्डेय को नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

जांजगीर चांपा, 18 मार्च । जिले के भाजपा नेता इंजी रवि पाण्डेय के कार्यालय में होली उत्सव के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत नवागढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंचों ने मुलाक़ात कर होली पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भाजपा नेता इंजी रवि पाण्डेय को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यालय में मुलाक़ात की। इस दौरान, उन्होंने जिले के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

यह मुलाक़ात जांजगीर चांपा जिले में होली उत्सव की धूम को और भी बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इस अवसर पर, सभी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे को रंग और गुलाल से सजाया।
Follow Us