WhatsApp की वजह से फुल हो रही है फोन की स्टोरेज, अब नहीं होंगे परेशान ‘Expiring Groups’ फीचर करेगा काम आसान

डेस्क। पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल एक बड़ा यूजर ग्रुप करता है। केवल चैटिंग ही नहीं, मेटा के इस ऐप की मदद से यूजर के ऑफिस और बिजनेस से जुड़े काम भी आसान होते हैं। ऐसे में यूजर बिजनेस ग्रुप्स और फैमिली ग्रुप का हिस्सा होता है।
परेशानी तब आती है, जब यूजर को इन ग्रुप्स से कई सारी फाइल्स और पिक्चर्स फोन में डाउनलोड करनी होती हैं। फोन में वॉट्सऐप से लगातार फाइल्स और इमेज डाउनलोड करने से फोन की स्टोरेज फुल होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको इसके लिए परेशान नहीं होगा, क्योंकि वॉट्सऐप बहुत जल्द एक नया फीचर पेश करने जा रहा है।
‘Expiring Groups’ बनेगा यूजर की परेशानी का समाधान
दरअसल WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने यूजर्स के लिए ‘Expiring Groups’ नाम का एक फीचर पेश कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर ग्रुप की चैट्स को खत्म करने के लिए एक तारीख सेट कर सकेंगे। यूजर्स एक दिन, हफ्ते या किसी फिक्स तारीख पर ग्रुप को डिलीट कर सकेंगे।
ऑटोमैटिक नहीं होगा नया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर ग्रुप चैटिंग सेटिंग में मिल सकता है। बता दें, यूजर्स के लिए नया फीचर ऑटोमैटिक नहीं होगा। इसके अलावा ग्रुप के किसी एक मेंबर के लिए चैट डिलीट होने के साथ यह ग्रुप के दूसरे मेंबर्स को भी प्रभावित नहीं करेगा।
.jpg)
मालूम हो कि मेटा के पॉपुलर ऐप WHATSAPP पर ग्रुप के लिए अधिकतम 1,024 मेंबर्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्रुप में वॉट्सऐप यूजर्स को इमेज और दूसरी फाइल्स डाउनलोड कर सेव करने की सुविधा मिलती है।
बहुत जल्द पेश होगा वॉट्सऐप का नया फीचर
वॉट्सऐप की हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो कंपनी का नया फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के साथ-साथ आईफोन यूजर्स के लिए लाया जाएगा। कंपनी के नए फीचर की मदद से यूजर को फोन की स्टोरेज फुल होने की परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा यूजर को स्टोरेज बचाने के लिए भी बार- बार चैट्स डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें, कंपनी का नया फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए भी नहीं पेश हुआ है। वहीं दूसरी ओर, कंपनी की ओर से भी नए फीचर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।