होमवर्क नहीं करने की टीचर ने दी सजा: लकड़ी की रीप से की पिटाई, छात्रा की तबियत बिगड़ी दो दिन से एडमिट; शिक्षक खिलाफ मामला दर्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Beating With A Wooden Rip, The Girl’s Health Deteriorated Since Two Days; Case Registered Against Teacher

धार33 मिनट पहले

धार के दसई में निजी स्कूल के टीचर द्वारा 10वीं क्लास की स्टूडेंट की पिटाई करने का मामला सामने आया हैं। स्टूडेंट का कसूर मात्र इतना था कि टीचर के दिए गए होमवर्क को समय पर करके नहीं लाई थी। जिसके बाद कक्षा में सभी बच्चों के सामने टीचर ने लकड़ी की रीप से पिटाई कर दी। इसके कारण छात्रा की बाएं तरफ पीठ पर चोट आई है।

इधर छात्रा ने घर पहुंचकर स्कूल में हुए घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी और ये कहते हुए बेहोश हो गई। ऐसे में परिजन छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर दो दिनों तक छात्रा का इलाज चला है। इस दौरान उसे ब्लड भी चढ़ाया गया। ऐसे में परिजन आज चौकी पर पहुंचे व स्कूल के टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल ग्राम दसई में लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सलोनी की स्कूलटीचर विजय पाटीदार पिटाई की। टीचर ने कक्षा के सभी बच्चों को गणित का होमवर्क करके लाने को दिया था, कुछ पारिवारिक कारणों के चलते सलोनी समय पर होमवर्क नहीं कर पाई। ऐसे में 20 सितंबर को सुबह 11 बजे होमवर्क नहीं करके लाने की बात पर टीचर ने रीप से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं टीचर ने ये भी कहा कि होमवर्क नहीं किया तो जान से मार दूंगा।

ऐसे में पिटाई के बाद छात्रा की तबियत खराब हो गई। इधर पिछले दो दिनों से छात्र का इलाज जारी है। छात्रा के पिता जगदीश ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी, जिसके बाद सभी एकत्रित होकर चौकी पर पहुंचे। जहां पर छात्रा के साथ हुई घटना के बारे में बताया।

ऐसे में अमझेरा पुलिस ने घटना के दो दिन बाद टीचर के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया हैं, परिजन घटना वाले दिन छात्रा को लेकर अस्पताल चले गए थे। जिसके चलते ही अब पुलिस ने कार्रवाई की है।

इधर परिजनों का आरोप हैं, कि स्कूल में बच्चों से मारपीट करने का यह पहला मामला नहीं हैं, इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। टीआई कमलसिंह पंवार के अनुसार परिजनों ने चौकी पर आकर घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद टीचर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button