National

MP NEWS: मोहन टीम में कैबिनेट मंत्री बने रावत,शपथ लेते हुए फिसली जुबान पहले राज्य मंत्री तो दोबारा कैबिनेट मंत्री की लेनी पड़ी शपथ

MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबी अटकलो के बाद आज मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है। 31 वें मंत्री के रूप में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले ली। राजभवन में आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें केबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य मौजूद रहे। 

रावत जब कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे तो उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने केबिनेट मंत्री के बजाय कह दिया कि -मैं मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूंगा।” इससे गफलत हुई कि वह राज्यमंत्री बनाए गए हैं। हालांकि, बाद में स्पष्ट हुआ कि वे कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। तब उन्हें दोबारा शपथ लेनी पड़ी। मोहन कैबिनेट में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि रामनिवास रावत जल्द ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। इस्तीफा देने के बाद रामनिवास रावत को 6 महीने के अंदर फिर से विधायक बनना होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल नहीं रहते हैं तो उनका मंत्री पद स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से चल रहे थे नाराज

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस में विपक्ष के नेता के नाम के तौर पर मंथन हो हुआ था। उस दौरान सबसे पहला नाम रामनिवास का सामने आया था कि छह बार के विधायक और दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे रामनिवास रावत को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा। लेकिन दिल्ली हाई कमान ने एमपी में बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को अध्यक्ष तो उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया था। उससे रामनिवास रावत काफी नाराज हुए थे। तब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा में आमद दी थी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है।  कैबिनेट विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है।

रावत के अनुभव का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। कैबिनेट मंत्री के नाते रामनिवास रावत के अनुभव का लाभ मिलेगा। उनके अनुभव का सरकार और क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। पिछड़े और विकास की संभावनाओं वाले क्षेत्र से प्रतिनिधित्व मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button