शिवपुरी में आरक्षक पर हुआ मामला दर्ज: महिला रीडर बेबी के साथ दुष्कर्म कर उसे सुसाइड के लिए उकसाया, सुसाइड नोट में लिखी सारी बात

[ad_1]

शिवपुरी7 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के पोहरी एसडीएम ऑफिस में पदस्थ महिला रीडर बेबी की लाश 6 अक्टूबर को फांसी के फंदे पर सरकारी क्वाटर में लटका मिली थी। महिला रीडर बेबी के सुसाइड मामले में पोहरी थाना पुलिस ने जांच के बाद एसएएफ के आरक्षक जयवीर भार्गव के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि मृतिका ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था। पुलिस ने मृतिका के सुसाईड नोट को आधार बनाकर यह मामला दर्ज किया है।

पुलिस को मिला था सुसाइड नोट व एक डायरी

जानकारी के अनुसार पोहरी एसडीएम ऑफिस की रीडर बेबी जाटव ब्लॉक कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। 6 अक्टूबर की सुबह महिला लीडर बीवी ने सुबह अपने बेटे को ट्यूशन के लिए भेज शासकीय आवास में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने महिला रीडर बेबी के शव पोस्टमॉर्टम के भेज जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को बेबी के घर की तलाशी के दौरान एक डायरी और मृतिका का सुसाइड नोट मिला। जिसमें यह उल्लेख था कि महिला को नौकरी उसके पति की मृत्यु के बाद अनुकम्पा के रूप में मिली थी इसके साथ ही महिला दी डर बेबी ने अपने जीवन के बारे में हुए घटनाक्रम को भी डायरी में लिखा हुआ था।

पति की मौत के बाद प्रेमी ने दिया था धोखा

महिला रीडर देवी ने अपनी डायरी में पति की मौत के बाद अपने प्रेमी के बारे में भी उल्लेख किया था पुलिस पड़ताल यह स्पष्ट हुआ है कि पति की मौत के बाद महिला को 18बीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक जयदीप भार्गव निवासी विजयपुर के साथ प्रेम हो गया था। जयदीप महिला को शादी का झांसा देता रहा और उसने उससे शादी नहीं की। इसी बात को लेकर बेबी परेशान रहने लगी थी जिसके बाद महिला लीडर बेबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जानकारी के अनुसार महिला लीडर बीवी ने पहले भी एक बार सुसाइड की कोशिश की थी लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी।

पोहरी थाना पुलिस ने महिला लीडर बेबी के जब्त मोबाइल, सुसाइड नोट, डायरी और महिला के परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी आरक्षक जयवीर भार्गव के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस आरोपी एसएएफ के आरक्षक जयवीर भार्गव की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button