होटल में 3 प्रेमी जोड़े पकड़ाए: रेमंड चौक पर पुलिस ने मारी रेड, होटल संचालक को किया गिरफ्तार

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लोधी खेड़ा के रेमंड चौक पर पुलिस ने दबिश देकर तीन प्रेमी जोड़ों को धर दबोचा। लोधीखेड़ा पुलिस के मुताबिक त्योहारों के मद्देनजर लगातार होटल और लॉज में अवैध गतिविधियों की जांच की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने नागपुर रोड पर स्थित होटल रॉयल में दबिश दी तो यहां पर 3 प्रेमी जोड़े रेस्टोरेंट में बैठे मिले। जिन्हें पुलिस ने बालिग होने के कारण समझा ही देकर छोड़ दिया।
जबकि इस तरह की गतिविधि संचालित करा रहे होटल संचालक ब्राम्हण पिपला निवासी प्रभाकर खडसे को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी होटल संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, जिसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस लगातार कर रही जांच
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि लोधीखेड़ा पुलिस के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों की जांच की जा रही है ऐसे में होटल रॉयल में भी प्रेमी युगल निरीक्षण के दौरान पकड़े गए थे जिन्हें थाने लाकर समझाइश दी गई और छोड़ दिया गया वहीं होटल संचालक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
Source link