National

हॉस्टल में बच्चे को टीचर और स्कूल मैनेजर ने पीटा

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

बिजनौर । बिजनौर के चांदपुर थाने में एक बच्चे के माता-पिता ने स्कूल टीचर और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। माता-पिता ने अपने शिकायत पत्र में स्कूल टीचर और स्कूल मैनेजर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल बास्टा में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। वह कक्षा 6 का छात्र है। हर दिन की तरह वह हॉस्टल से ट्यूशन क्लास लेने के लिए गया था। वहां राहुल सिंह नाम के टीचर उसे ट्यूशन पढ़ा  रहे थे। तभी अचानक बच्चे ने कुछ शरारत कर दी। शरारत के कारण राहुल सिंह ने बेटे को अमरुद की छड़ी से पीट दिया. पिटाई के कारण ट्यूशन में मौजूद अन्य छात्र मेरे बेटे पर हंसने लगे। पिता ने बताया कि वहां मौजूद बच्चों ने बेटे से कहा कि तुम सर की शिकायत अपने घर में करना। बस इतनी सी बात पर राहुल नाम के शिक्षक नाराज हो गए और स्कूल मैनेजर आमोद सर के ऑफिस पहुंचकर सारी बात उन्हें बताई। स्कूल टीचर की बात सुनकर मैनेजर गुस्से में तुरंत ट्यूशन क्लास में पहुंचे और मेरे बेटे की फिर से बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना जानने के बाद बच्चे के माता-पिता बिजनौर के चांदपुर स्थित पुलिस थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button