Chhattisgarh

हैलो जिन्दगी : नशे के खिलाफ एकजुट हुए राजधानी वासी

रायपुर,30 जुलाई। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘हैलो जिन्दगी’ के तहत राजधानी में रविवार को ज़ुम्बा और मैराथन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों सहित हजारों रायपुर वासियों ने भाग लिया।


 
दरअसल नशे के विरूद्ध आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने 15 जुलाई से ‘हैलो जिंदगी’ अभियान शुरू किया है। इसी तरतम्य में रायपुर पुलिस महानिरीक्षक जिला आरएल डांगी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने रविवार सुबह 6 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव में ज़ुम्बा और मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत् मरीन ड्राईव तेलीबांधा में जुम्बा कार्यक्रम और रायपुर से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर का मैराथन दौड़ किया गया।



इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सचिन्द्र कुमार चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती सुरेश धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ललिता मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, रायपुर पुलिस के थाना प्रभारीगण सहित आला अधि./कर्म., विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र, 50 से अधिक संगठनों सहित 6-7 हजार लोग शामिल हुये। रायपुर पुलिस की इस मुहिम में शामिल लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन को लोगों ने सराहा। रायपुर पुलिस का यह मुहिम सफल रहा। रायपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button