हैरतअंगेज मामला : नाबालिग बेटी की करतूत से परेशान माता-पिता ने खुद को लगाई आग, दोनों की हालत गंभीर, जानिए क्या है मामला…
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बेटी की करतूत से परेशान होकर परिजनों ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए हैं और फिलहाल जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यह पूरा मामला वाड्रफनगर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग बेटी दुसरे समुदाय के एक लड़के के प्यार में पड़ गई थी और मनमानी कर रही थी. बेटी के झूठे इश्क के कारण उसके माता-पिता ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह एक भी बार सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद नाबालिग बेटी अपने कथित प्रेमी के साथ घर से फरार भी हो गई. नाबालिग को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था.
नाबालिग बेटी के कम उम्र में ही झूठे इश्क के जाल में फंसना माता-पिता को नागवार गुजरा. घटना से आहत हो कर माता-पिता ने अपने आप को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इधर इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने मरणासन्न कथन के आधार पर आरोपी अपचारी बालक को हिरासत में लेकर संप्रेषण गृह भेजा दिया है. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दंपति का उपचार मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में चल रहा है.