हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का गाना ‘फक्त अपन’ हुआ रिलीज, आमिर खान प्रोडक्शंस ने मस्ती और बीट्स का लगाया तड़का

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस, जो देश के बड़े और भरोसेमंद प्रोडक्शन बैनर्स में से एक है, अब अपनी नई फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस के साथ बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट लाने के लिए तैयार है। ये एक स्पाई कॉमेडी फिल्म है, जिसे पहली बार डायरेक्शन कर रहे एक्टर-कॉमेडियन वीर दास डायरेक्ट कर रहे हैं और वही फिल्म में लीड रोल भी निभा रहे हैं। उनके साथ अहम किरदारों में मोना सिंह और मिथिला पालकर भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही अच्छा खासा बज़ बना चुके हैं और दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा चुके हैं।
जैसे-जैसे फिल्म रिलीज़ के करीब आ रही है, मेकर्स ने अब ‘फक्त अपन’ नाम का एक नया गाना रिलीज़ किया है। यह एक एनर्जेटिक और मज़ेदार ट्रैक है जिसमें मराठी और इंग्लिश रैप का मिक्स है। वीडियो में वीर दास, मोना सिंह, मिथिला पालकर और शारिब हाशमी मुंबई की सड़कों पर एक ब्रीफकेस को एक-दूसरे को पास करते हुए दिख रहे हैं, जिस पर “कॉन्फिडेंशियल” लिखा है।
यह गाना वीर दास के साथ खत्म होता है, जो इस अफरा-तफरी को सीधे एक सिनेमा हॉल में ले जाते हैं, और फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ खत्म होता है, जो 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अपने कैची बीट्स, मज़ेदार लिरिक्स और वाइब्रेंट विज़ुअल्स के साथ, फक्त अपन फिल्म को लेकर बढ़ते एक्साइटमेंट को और बढ़ाता है।
आमिर खान प्रोडक्शंस लगातार मीनिंगफुल और लीक से हटकर कहानी कहने में सबसे आगे रहा है, जैसे लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों के साथ। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, प्रोडक्शन हाउस एक बार फिर वीर दास के साथ हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस के लिए साथ आया है। अपने ग्लोबल कॉमेडी स्पेशल और गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और कल्ट हिट दिल्ली बेली में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर वीर दास, दिल्ली बेली के बाद इस बैनर के साथ अपना दूसरा कोलैबोरेशन कर रहे हैं, जिससे यह रीयूनियन सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली रिलीज़ में से एक बन गया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल को वीर दास डायरेक्ट करेंगे और यह 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।




