हेलमेट से छूट मिलने की सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह: सागर पुलिस ने मैसेज को बताया भ्रामक, कहा-हेलमेट नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sagar Police Told The Message As Misleading, Said Action Will Be Taken Against Those Who Do Not Wear Helmets

सागरएक घंटा पहले

हेलमेट नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करती हुए पुलिस। (फाइल फोटो)

सागर में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है। हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि शहरी क्षेत्र में हेलमेट से छूट मिल गई है। अभी जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह भ्रामक मैसेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। उक्त वायरल मैसेज की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने जनता को जानकारी देते हुए उक्त मैसेज को पूर्णत: गलत और भ्रामक बताया है।

एडिशनल एसपी शहर विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज चल रहे है। जिसमें हेलमेट से छूट प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उक्त सभी मैसेज भ्रामक हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में स्पष्ट है कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए सभी को हेलमेट लगाना जरूरी है। हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर ये भ्रामक मैसेज हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर हेलमेट से छूट मिलने का दावा करते हुए एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया कि अभी तक जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। नगर निगम, महानगर पालिका के दायरों के अंदर हेलमेट का उपयोग वाहन चालक पर अनिवार्य नहीं होगा। जिस रास्ते को राज्य मार्ग या हाईवे का दर्जा प्राप्त हुआ है वहां पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके बाद अगर कोई भी ट्रैफिक व पुलिस वाला आपसे हेलमेट क्यों नहीं पहना पूछता है तो आप उसे कह सकते हो कि मैं नगर निगम, नगर पालिका शहर की हद में हूं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button