चित्रकूट में वृहद स्वच्छता अभियान: सांसद- कलेक्टर ने हाथ मे थामे झाड़ू, कामदगिरि परिक्रमा पथ समेत धार्मिक स्थलों में की गई सफाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- MP Collector Holds Broom In Hand, Cleaning Done In Religious Places Including Kamadgiri Parikrama Path
सतना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रविवार को पवित्र धर्मनगरी चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों में चलाए गए वृहद स्वच्छता का शुभारंभ सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कामदगिरि परिक्रमा पथ की साफ- सफाई कर किया। सांसद एवं कलेक्टर ने हाथ मे झाड़ू थामे और परिक्रमा पथ पर फैला कचरा साफ किया। उनके साथ तमाम अधिकारियों- कर्मचारियों,राजनीतिज्ञों,समानसेवियो एवं आम लोगों ने भी वृहद स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। किसी ने झाड़ू थामा तो कोई कचरा एकत्र करने के काम मे लगा नजर आया। चित्रकूट में एसडीएम पीएस त्रिपाठी के विशेष प्रयास से गांधी जयंती के दिन चलाए गए विशेष अभियान में सामाजिक संगठनों,मठ- मंदिरों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, एसडीएम पीएस त्रिपाठी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह,अध्यक्ष नगर परिषद चित्रकूट सुश्री साधना पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी, विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सद्गुरु सेवा संघ ने भी की सहभागिता-
संत रणछोड़दास महाराज द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध नेत्र चिकित्सा संस्थान सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने विश्व अहिंसा दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बीके जैन व डॉ ईलेश जैन, अध्यक्ष महिला समिति उषा जैन द्वारा पूज्य बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में सदगुरु ट्रस्ट के विभिन्न चिकित्सकीय, शैक्षणिक एवं अन्य प्रकल्पों तथा विभागों के लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रघुवीर मन्दिर परिसर, मंदाकिनी नदी-जानकीघाट, सतना-चित्रकूट मार्ग, तुलसी मार्ग, पूर्व मुखारविन्द से महलन मन्दिर तक स्वच्छता कार्य एवं स्वैच्छिक श्रमदान किया।
साथ ही कलेक्टर अनुराग वर्मा, सांसद गणेश सिंह, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सीएमओ विशाल सिंह के साथ कामता हा.से.स्कूल में नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी नगरवासियों को दिलवाई।
ग्रामोदय में हुई वेबिनार
गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान ग्रामोदय में ‘गांधी चिंतन एवं हम’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भी किया गया। ग्रामोदय परिवार ने भी वृहद स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाते हुए विश्वविद्यालय परिसर के अलावा सड़क तथा अन्य स्थानों पर सफाई की।








Source link