हेलमेट नहीं, तो भोजन नहीं: भिंड में हाईवे पर हादसे रोकने के लिए ढाबा मालिक ने शुरू किया जागरूकता अभियान

[ad_1]
भिंड18 मिनट पहले
प्रदेश में अक्टूबर माह में हेलमेट अभियान शुरू हो चुका है। भिंड पुलिस हेलमेट को लेकर जिले में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस के सहयोग व बाइक चालकों में जागरूकता लाने के लिए भिंड के एक ढाबा संचालक आगे आया है। ढाबा पर भोजन के लिए पहुंचने वाले चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनुवार्य कर दिया। जिन बाइक चालकों के पास हेमलेट नहीं है। उन्हें ढाबे पर भोजन देने से इनकार कर दिया जाता है। ये सब हाइवे पर होने सड़क हादसे को रोकने के लिए ढाबा मालिक द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
उच्च न्यायालय जबलपुर ने मोटर अधिनियम की धारा 128 व 129 का सख्ती से पालन करने के निर्देश के तहत भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश पारित किए है। जिले के बाइक चालकों के बीच हेलमेट अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भिंड जिले की पुलिस जिले के अलग-अलग हिस्सों में हेलमेट अभियान कर बाइर्क्स को जागरूक कर रही है। पुलिस के इस अभियान के सपोर्ट में मेहगांव का एक ढाबा संचालक उतर आया है। मेहगांव के मधुवन ढाबा संचालक सुबेर सिंह नरवरिया ने अपने ढाबे पर बैनर भी लगाए हुए है। उक्त ढाबा मालिक ने ये अभियान बीते रोज से शुरू किया है।
इसलिए जरूरी
ढाबा मालिक सुबेर सिंह नरवरिया ने दैनिक भास्कर को बताया कि ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईव क्रमांक 719 में आए दिन हादसे होते है। सबसे ज्यादा हादसे के शिकार बाइक चालक होते है। बाइक चालक बिना हेलमेट के ड्राइवकरते है। इस वजह से हादसे के शिकार होतेहै। इसलिए उनके बीच जागरूकता लाने केलिए अभियान चलाया गयाहै।
Source link