12 घंटे तड़पने के बाद बेटी ने तोड़ा दम: इंदौर में मां बोलीं-पटाखे की आवाज आई; अस्पताल पहुंची तो पता चला सिर में लगी गोली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Mother Said The Sound Of Firecrackers Came, It Felt Like Someone Hit A Stone, The Girl Was Suffering For 12 Hours, Death

इंदौर3 घंटे पहलेलेखक: कपिल राठौर

इंदौर में 11 साल की बच्ची की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बच्ची मां की गोद में बैठकर गरबा देख रही थी। तभी उसके सिर से अचानक खून का फव्वारा फूट पड़ा। मां को कुछ समझ नहीं आया और वह बेटी को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची। घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है। बच्ची ने 12 घंटे तड़पने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोली किसने चलाई अबतक इसका पता नहीं चल पाया है। बच्ची की मां ने बताई पूरी कहानी…पढ़िए उसी की जुबानी

मां ने कहा- गोद में बैठी गरबा देख रही थी बेटी
हीरानगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में रहने वाली रक्षा शिंदे ने बताया- मैं बेटी माही और बेटे हार्दिक को लेकर कॉलोनी में चल रहे गरबा देखने के लिए गई थी। बेटी मेरी गोद में बैठी थी। कुछ देरा बाद अचानक पटाखे चलने जैसी आवाज आई। मैं कुछ समझ पाती इससे पहले ही मेरी गोद में बैठी बेटी के सिर से खून का फव्वारा फूट गया। मैं घर से 500 मीटर दूर थी। बेटी माही का सिर दबाकर मैं घर की ओर भागी। मुझे लगा किसी ने पत्थर मारा होगा। मैं पति संतोष के साथ बेटी को लेकर बापट चौराहा स्थित बारोड़ अस्पताल पहुंची। अस्पताल ने हमें बच्ची को वहां से ले जाने को कहा। तब हम उसे लेकर स्कीम 54 स्थित राजश्री अस्पताल ले गए। वहां सबसे पहले बेटी का सिटी स्कैन किया गया। वहां पता चला कि इसे सिर में गोली लगी है।

11 साल की माही अपनी मां के साथ गरबा देखने गई थी। वह मां की गोद में बैठी थी। तभी उसके सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। मां को कुछ समझ नहीं आया। अस्पताल पहुंचने पर जब सिटी स्कैन किया गया तब डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गोली लगी थी।

11 साल की माही अपनी मां के साथ गरबा देखने गई थी। वह मां की गोद में बैठी थी। तभी उसके सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। मां को कुछ समझ नहीं आया। अस्पताल पहुंचने पर जब सिटी स्कैन किया गया तब डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गोली लगी थी।

पिता बोले-किसी ने गोली चलते नहीं देखी
माही के पिता संतोष किराने की दुकान चलाते हैं। वे मूल रूप से महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बेटी माही हर साल इसी पंडाल में गरबा करने जाती थी। लेकिन वह इस साल यहां गरबा करने नहीं गई थी। वहीं 6वीं क्लास में पढ़ रही थी। गरबा पंडाल में कई लोग मौजूद थे। किसी ने गरबे के दौरान गोली चलते नहीं देखी।

मां रक्षा, पिता संतोष और भाई हार्दिक के साथ माही शिंदे। मंगलवार रात गरबा देखने के दौरान उसे गोली लगी थी। 12 घंटे बाद बुधवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मां रक्षा, पिता संतोष और भाई हार्दिक के साथ माही शिंदे। मंगलवार रात गरबा देखने के दौरान उसे गोली लगी थी। 12 घंटे बाद बुधवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुश्मनी या विवाद का एंगल सामने नहीं आया
एसआई कमल किशोर सोलंकी के मुताबिक घटना शारदा नगर के पास की है। सुबह तक उसका उपचार चलता रहा। लेकिन 9 बजे बाद तबीयत बिगड़ने लगी। सुबह 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस एसआई सोलंकी ने बताया हमने पूछताछ की पर किसी ने गोली चलते नहीं देखी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक परिवार की कोई दुश्मनी या विवाद का एंगल भी सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button