हूटर लगाकर घूम रहे कमांडर का काटा चालान: ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला तो बोला- यहां पोस्टिंग हुई तो उल्टा लटका दूंगा, VIDEO

[ad_1]
डिंडौरी5 घंटे पहले
डिंडौरी जिले में शनिवार की शाम एक निजी वाहन पर लाल-पीली बत्ती, सर्च लाइट और सायरन हूटर लगा दिखा। भारत माता चौक में यातायात पुलिस के जवानों ने उसे रोका और वाहन थाने ले आए। पुलिस ने वाहन से सायरन हूटर और सर्च लाइट निकवाई। यातायात पुलिस ने 6500 रुपए का चालान काटा।
वाहन सवार सीआईएसएएफ कंपनी कमांडर को ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से बौखला गया। उसने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को धमकी देते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई से मैं संतुष्ट नहीं हूं। इन्होंने गलत किया है, मेरी पोस्टिंग यहां हो गई तो उल्टा लटका दूंगा।
छूट्टी मनाने घर जा रहे था कंपनी कमांडर
यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 51 सी ए 5474 जिसमें अनाधिकृत रूप से लाल पीली बत्ती,सायरन हूटर ,और सर्च लाइट लगाकर भारत माता चौक से जा रहा था। सहायक उप निरीक्षक ओम सिंह ठाकुर, कृष्णपाल सिंह और भूपेंद्र दुल्हारे ने रोका और पूछताछ शुरू कर दी। वाहन चालक रूपेश धुर्वे ने बताया कि वाहन में अनूपपुर जिले के बिजुरी कोल माइंस में सीआईएसएएफ के कंपनी कमांडर लाखन सिंह मरावी अपने परिवार सहित बैठे हैं।

सीआईएसएएफ कंपनी कमांडर लाखन सिंह मरावी।
पुलिस वाहन को थाने लेकर आई और अपने सामने वाहन से सायरन, लाल पीली बत्ती और सर्च लाइट को निकलवाया है। पुलिस ने तीन धाराओं के तहत 6500 रुपए का चालान काटा है। लाखन मरावी ने बताया कि मैं डिंडौरी जिले के रहंगी बल्लारपुर गांव के रहने वाला हूं। अपने परिवार के साथ गांव जा रहा हूं।
पहले बिजुरी थाने में पदस्थ होना बताया
यातायात पुलिस से अपने आपको लाखन सिंह मरावी अनूपपुर जिले के बिजुरी थाने में पदस्थ होना बता रहे थे। यातायात पुलिस के बाद सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब काफी खोजबीन की गई तब जाकर पता चला कि लाखन सिंह मरावी सीआईएसएएफ में कंपनी कमांडर है, जो बिजुरी कोल माइंस में सिक्योरिटी के लिए तैनात की गई है।
Source link