हीरे से चमकी पांच लोगों की किस्मत: पन्ना की रत्नगर्भा धरती से मिले अलग अलग वजन के 18.82 कैरेट के हीरे, कीमत 70-80 लाख रुपए आंकी गई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Diamonds Of 18.82 Carats Of Different Weights Found From Panna’s Ratnagarbha Earth, Valued At Rs 70 80 Lakh

पन्ना2 घंटे पहले

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से इन दिनों बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। यही वजह है कि पन्ना हीरा कार्यालय में एक दो नही बल्कि 5-5 हीरे एक दिन में जमा हो रहे हैं।बुधवार की शाम तक हीरा कार्यालय में 5 लोगो ने अपने अलग अलग वजन के हीरा जमा किए हैं।जिसमे सबसे बड़ा 6.72 कैरेट हीरा जमा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की धरती से 5 लोगों को बेशकीमती हीरे मिले हैं। जिनमे पटी कृष्ण कल्याणपुर की खदान से कल्लू सोनकर निवासी पन्ना को 6.81 कैरेट,पन्ना निवासी राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट,पन्ना निवासी राजेश कुमार जैन को 2.28 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है।

वहीं छतरपुर जिले के हरपुरा गांव की निवासी राजबाई को भी कृष्ण कल्याणपुर पटी से 1.77 कैरेट का हीरा मिला है। जरुआपुर की खदान से नवनिर्वाचित सरपंच प्रकाश मजूमदार दार को 3.64 कैरेट का हीरा मिला है। इन्हें तीन साल में 8 हीरे मिल चुके हैं।

इसी प्रकार राजेश कुमार जैन को भी अलग-अलग वजन के लगभग 10 हीरे मिल चुके हैं। हालांकि सभी 5 हीरो का अलग वजन है। कुल वजन 18.81 कैरेट है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए तक हो सकती है।

वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि बुधवार के दिन हीरा कार्यालय में 5 उज्ज्वल किस्म के हीरे जमा हुए हैं। जिनका वजन 18.82 कैरेट है। जिनको आगामी 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

हालांकि अगले माह 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय हीरा नीलामी आयोजित की जा रही है। जिसमें 125 नग 212 कैरेट के हीरे पहले ही रखे जाने थे। लेकिन अब जितने भी हीरे नीलामी दो दिन पहले तक जमा होंगे।सभी हीरे नीलामी में शामिल किए जा रहे हैं। यहां पांचों हीरे भी नीलामी में रखे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button