हीरक जयंती समारोह: बाइक डिस्प्ले में सेना के जवानों ने दिखाए एक से बढ़ एक करतब, दशकों बाद साथियों को देख याद किये बचपन के दिन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Army Soldiers Showed More Than One Feat In Bike Display, Remembered Childhood Days After Decades

रीवा37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा सैनिक स्कूल में पैरासूट प्रदर्शन के बाद 20 नवंबर को हीरक जयंती का समापन हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन नेवी बैंड से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सिख समुदाय ने तलबार बाजी, लठ बाजी, मुंह से आग निकलना, आग मुंह में लेना, आंख बंद कर तलबार चलना, टियूब लाइट खाना, अंगारों में चलना, लोहे की कील में चलना, वर्फ में लेटना, कोड़ा प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया।

वहीं पैरा मोटर बाइक डिस्प्ले में सेना के जवानों ने एक से बढ़कर करतब दिखाए। बुलेट चलना, हाथ झोड़कर चलना,​ तिरंगा को सलामी दी गई। इसके बाद थल, जल, वायु सेना के जवानों ने पैरासूट का पदर्शन कर दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर थल सेना के उप सेनाध्यक्ष लेप्टीनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, इंडियन नेवी के वॉइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी सांसद जर्नादन मिश्रा सहित रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस चौहान, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संदीप सिंह, रिटायर्ड वॉइस एडमिरल अतुल कुमार जैन सहित सेवानिवृत शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button