हिसार पुलिस ने इंदौर से पकड़े 2 ठग: कॉमर्स कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर की थी धोखाधड़ी; खुलेंगे कई केस

[ad_1]

हिसार सिटी9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस के साथ ठगी के दोनों आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस के साथ ठगी के दोनों आरोपी।

हरियाणा की हिसार पुलिस ने फ्रेंचाइजी के नाम से धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े आरोपी विशाल शाह और राहुल राजा परमार को धारा 406,419,420,120बी के तहत इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि फरवरी 2021 को पवन कुमार ने शिकायत दी कि उसके पास फैशन मित्रा नाम की ई कॉमर्स कंपनी की तरफ से डिस्ट्रिक्ट वाइज बिजनेस पार्टनर की जरूरत को लेकर एक महिला का फोन आया। उसने बताया कि आपको अपने क्षेत्र में कंपनी के कोरियर ग्राहकों तक पहुंचाने होंगे और इसके बदले में कूरियर की कीमत के हिसाब से प्रौफिट दिया जाएगा।

उसे बताया गया कि एक ऑफिस का किराया और डिलीवरी के लिए 2 व्यक्तियों की सेलरी कंपनी की तरफ से दी जायेगी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने डॉक्यूमेंट और कंपनी के द्वारा भेजा गया ऑनलाइन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर कंपनी मेल आईडी पर भेज दिया। 30 किलोमीटर के क्षेत्र में काम करने के लिए 30 हजार रुपए कम्पनी के अकाउंट में जमा करवा दिए।

इसके बाद कंपनी ने एक कोरियर का पैकेट पवन कुमार के पास भेजा, जिस पर डिलवरी के लिए कोई एड्रेस मौजूद नहीं था। पवन कुमार ने कंपनी के कर्मचारियों के पास फोन किया परंतु किसी ने फोन नही उठाया। कंपनी के कहे अनुसार पवन कुमार ने 2 व्यक्ति सामान की डिलीवरी करने के लिए रख लिए, जिन्हें भी उसे अपनी जेब से उनकी सैलरी देनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी एक फर्जी कंपनी बनाकर उसकी फ्रेंचाइजी देने के नाम से धोखाधड़ी करते है। आरोपी विशाल शाह फर्जी फर्म बनाता है और राहुल राजा परमार इस काम में विशाल शाह का हिस्सेदार है। आरोपी आमजन को फोन पर बहला फुसलाकर कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के बहाने से धोखाधडी करते है। आरोपियों को पेश अदालत कर तीन दिन के राहगीर रिमांड पर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button