National
हिमाचल: सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौके पर ही मौत; कई घायल

नाहन। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस हादसे में 7 के करीब लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। वहीं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोग हादसे में घायलों को बाहर सड़क तक लेकर आ रहे हैं। घटना के बाद मौके पर चिखों पुकार मची है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 7 के करीब लोगों के मौत की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में बचाव कार्यों में जुट गई है।
Follow Us




