बालक छात्रावास से लापता हुए 2 बच्चे: नाराज बच्चे पैदल ही रिश्तेदार के घर पहुंचे, पुलिस ने परिजनों के सुपर्द किया

[ad_1]
धार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गंधवानी के बिल्दा में स्थित बालक छात्रावास से मंगलवार सुबह दो बच्चे अचानक लापता हो गए। नाश्ता करने के बाद जब छात्रावास संचालक ने बच्चों की गिनती की तो मालूम हुआ कि दो बच्चें नहीं है। ऐसे में छात्रावास अधीक्षक ने पहले आसपास के इलाके में देखा और नहीं मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। बच्चों के गायब होने की सूचना गंधवानी पुलिस टीम को मिली, जिसके बाद क्षेत्रीय बीईओ अधिकारी सहित पुलिस टीम बच्चों की तलाश में जुट गई, कुछ देर बाद पुलिस को दोनों बच्चों के ग्राम मोहनपुर में होने की जानकारी मिली।
जब पुलिस टीम मोहनपुरा पहुंची तो दोनों ही बच्चें सकुशल मिल गए, यहां पुलिस ने बच्चों के परिजनों से चर्चा की व छात्रावास से गायब होने के कारण पूछा। जिस पर कैलाश ने बताया कि पढ़ाई करने के लिए ही छात्रावास भेजा था, लेकिन दोनों बच्चें हॉस्टल भेजने से नाराज हो गए थे। ऐसे में दोनों पैदल ही वहां से मोहनपुरा तक आ गए थे। इस गांव में बच्चों के रिश्तेदार हैं, जिसके कारण बच्चें यहीं पर रुके हुए थे। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
इधर, इस पूरे मामले में हॉस्टल के अधीक्षक की लापरवाही सामने आ रही हैं, क्योंकि ग्राम बिल्दा से मोहनपुरा की दूरीऋ लगभग 12 से 14 किलोमीटर है। बच्चो ने पैदल ही रास्ता तय कर अपने परिजनों के घर पहुचे है। यहाँ बालक आश्रम के अधीक्षक की जवाबदारी थी कि वह बच्चो का ध्यान रखे। छात्रावास के आसपास का जंगली इलाका है , गनीमत रही कि समय रहते बच्चें मिल गए नही तो कुछ भी अनहोनी हो सकती था। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई बीईओ कार्यालय से हो सकती है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिल्दा में स्थित बालक आश्रम में कुल 49 बच्चें रहते हैं, सुबह करीब 11 बजे नाश्ता करने के बाद अधीक्षक ने बच्चों की गिनती शुरु की। इस दौरान सुनील पिता कैलाश उम्र 7 साल निवासी खोजाकुआ व बलराम पिता अंतर उम्र 6 साल निवासी खोड नहीं मिले, दोनों के गायब होने के बारे में अन्य बच्चों से पूछा तो मालूम हुआ कि दोनों छात्रावास के बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनिल व्यास सहित टीआई राम सिंह राठौर ने बच्चों की तलाश शुरू की। करीब 4 घंटे बाद बच्चें रिश्तेदार के घर पर पुलिस को मिल गए है। गंधवानी टीआई के अनुसार नाश्ते के दौरान ही दोनों बच्चें गायब हो गए थे, सूचना पर तुरंत आसपास के थानों में भी बच्चें के गायब होने की जानकारी मिली थी। विभागीय अधिकारियों के साथ जब मोहनपुरा पहुंचे तो दोनों बच्चें वहीं पर सकुशल मिल गए थे, जिन्हें पिता के हवाले कर दिया गया है।
Source link