नगर निगम की कार्रवाई: आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकृत सेन्टरों को किया गया सील

[ad_1]
जबलपुर18 मिनट पहले
शहर के सभी पात्र एवं जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने बड़े पैमाने पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए शहर के विभिन्न ऑनलाइन सेन्टरों को आयुष्मान कार्ड बनाकर पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने की व्यवस्था भी बनाई गयी है। आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि संभाग क्रमांक 1 के पिसनहारी की मढ़िया स्थित सीएससी सेन्टर संचालक नरेन्द्र कोरी के द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं।

इसी प्रकार संभाग क्रमांक 8 राधाकृष्णन वार्ड में फकीरचंद अखाड़ा एवं सिद्ध नगर स्थित ऑनलाइन दोनो सेन्टरों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे है। जिसके कारण तीनों सेन्टरों के संचालक, नरेंद्र कोरी, प्रकाश सोनी व दीपक विश्वकर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेन्टरों को सील किया गया।
Source link