Chhattisgarh

हिन्दी एक सहज-सरल भाषा है जो भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है, अपनी भाषा में काम-काज करना गर्व की बात है : राजीव खन्ना

कोरबा। हिन्दी एक सहज और सरल भाषा है। पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम हिन्दी करती है। अपनी भाषा में कार्यालय का काम-काज करना गर्व की बात है। देश की राजभाषा में काम करने का सीधा फायदा आम जनमानस को मिलता है।

यह बातें गुरुवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं NTPC कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक राजीव खन्ना ने कहीं। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी बैठक विकास भवन, एनटीपीसी के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई थी। इस बैठक में कोरबा स्थित केंद्र सरकार के नियंत्रणाधीन विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान राजभाषा नियमों और नीतियों का अनुपालन, कार्यान्वयन, तिमाही एवं छमाही रिपोर्ट का अग्रेषण तथा अन्य विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ-साथ दो कार्यालयों पंजाब नेशनल बैंक और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के राजभाषा प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष एवं NTPC कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक राजीव खन्ना ने सभी सदस्य-कार्यालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के माध्यम से हमें आपसी विचार-विमर्श करने के साथ ही एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। हमें राजभाषा संबंधी नियमों, नीतियों तथा प्रावधानों को गंभीरता से लेते हुए हिन्दी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करना है। बैठक की कार्यवाही का संचालन नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव एवं एनटीपीसी कोरबा के प्रबन्धक (राजभाषा) पवन कुमार मिश्र ने किया।

राजभाषा संबंधी नियमों-नीतियों और प्रावधानों को गंभीरता से लेकर प्रचार प्रसार करें

बैठक आरंभ होने से पूर्व एनटीपीसी कोरबा के मानव संसाधन प्रमुख शशि शेखर ने अध्यक्ष श्री खन्ना को हिन्दी की पुस्तक भेंट प्रदान कर स्वागत किया। श्री शेखर ने बैठक में विभिन्न कार्यालयों से पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एनटीपीसी की राजभाषा गतिविधियों से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button