राहुल गांधी की यात्रा मार्ग पर दिल्ली से लगेगी मोहर: निजी सुरक्षा सलाहकारों ने किया यात्रा मार्गों का फिर से किया निरीक्षण

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मप्र यात्रा के तहत इंदौर को लेकर पार्टी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। यह भारत जोड़ो यात्रा 20 नवम्बर को मप्र में प्रवेश करेगी। ऐसे में अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यहां सक्रियता बढ़ गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राहुल गांधी निज सहायक एवं सुरक्षा सलाहकार के.बी बैजू एवं सुशांत मिश्रा इंदौर पहुंचे और भारत जोड़ो यात्रा के विभिन्न मार्गों एवं खालसा स्टेडियम का दौरा किया। इसके साथ ही अलग-अलग नेताओं से चर्चा की।
इनके इस दौरे के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री पी.सी शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, सत्यनारायण पटेल, विपिन वानखेड़े, राजेश चौकसे, अजीत बौरासी, पूनम वर्मा, रीना सेतिया, गोलू अग्निहोत्री, रघु परमार, ठाकुर जितेंद्र सिंह, दीपक पिन्टू जोशी, सच सलूजा आदि शामिल थे। निरीक्षण के बाद अब इस संबंध में दिल्ली से रिपोर्ट का इंतजार है। वहां से अंतिम मोहर लगने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। उधर, हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का खालसा कॉलेज में सरोपा भेंट कर सम्मान करने के मामले में कीर्तनकार मनप्रीतसिंह कानपुरी द्वारा कड़ा विरोध करने तथा अब भाजपा द्वारा कमलनाथ को खलासा स्टेडियम में बैन करने की घोषणा के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। मामले में पुलिस-प्रशासन भी इस मामले में नजर रखे हैं।
Source link