हितग्राहियों को गृहप्रवेश: थाटीपुर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन अभी नहीं, अगले महीने होने के आसार

[ad_1]
ग्वालियर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- साथ ही वे नलजन योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे
ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण प्रोजेक्ट के लिए भूमिपूजन नहीं करेंगे। पहले ये भूमिपूजन उनके कार्यक्रम में शामिल किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसके लिए अनुमति मांगी गई थी। चौहान ने इसे गृहमंत्री के कार्यक्रम से बाहर कर दिया है और शाह रविवार को ग्वालियर में एयरपोर्ट विस्तार के भूमिपूजन के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी व ग्रामीण हितग्राहियों को गृहप्रवेश के लिए चाबी सौंपेंगे।
साथ ही वे नलजन योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। पहले से तय हुए कार्यक्रम में से सिर्फ थाटीपुर प्रोजेक्ट को हटाया गया है। जानकारी के अनुसार संभवत: अगले महीने इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us