हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन: धार्मिक त्योहारों के व्यवसायीकरण और डांस इवेंट्स पर रोक लगाए प्रशासन, व्यवसायिक गरबा आयोजनों का विरोध करेंगे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Administration Banning Commercialization Of Religious Festivals And Dance Events, Hindu Organization Workers Will Oppose Commercial Garba Events

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से धार्मिक त्योहारों के व्यवसायीकरण और गरबा के नाम पर भद्दे डांस इवेंट पर रोक लगाने की मांग की है। शहर के विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर शहर में आयोजित होने वाले ऐसे व्यवसायिक इवेंट पर रोक लगाने की मांग की है जो गरबा के नाम पर अश्लील फिल्मी गानों पर डांस करवा कर महिलाओं और युवतियों को भटका रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहारों को विकृत कर व्यवसायीकरण करने और इवेंट के नाम पर महिलाओं व आम नागरिकों में भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे इवेंट मैरिज गार्डन और निजी परिसरों में आयोजन किए जाते है, जिसमे गरबा के नाम पर फूहड़ फिल्मी गानों पर भद्दा और अश्लील नाच होता है। जिसका महंगे दामों में टिकिट बेचा जाता है।

दरअसल बड़े शहरों की तर्ज पर नवरात्रि और नवरात्रि के बाद निजी परिसरों और मैरिज गार्डन में गरबा डांस प्रतियोगिता और अलग-अलग तरह के आयोजन रतलाम में भी पिछले कुछ वर्षों से होने लगे हैं। जिसमें एंट्री फीस और महंगे टिकट बैठकर इवेंट कंपनियां लाखों रुपए कमाती है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस तरह के आयोजन और इवेंट के पीछे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को दूषित करने की साजिश की जा रही है। गरबा रास और डांस सिखाने के नाम पर युवतियों और महिलाओं को बहकाने का काम भी इस तरह की इवेंट आयोजनकर्ता कर रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस तरह के इवेंट पर रोक नहीं लगाता है तो वह हिंदू संगठन इस तरह के आयोजनों में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button