Chhattisgarh

हिंदू युवा मंच ने भगवा दिवस पर विशाल मशाल रैली निकालकर मनाया शौर्य दिवस

दुर्ग। भिलाई में हिंदू युवा मंच ने भगवा दिवस पर मशाल रैली निकाली, हाथों में मशाल थामे हज़ारों की संख्या में युवा इस रैली में शामिल हुए. ऐसे में संपूर्ण माहौल घण्टो भगवा मय बना रहा।  सिविक सेंटर से ये रैली आरम्भ हुई जो सम्पूर्ण क्षेत्र का भर्मण कर बेरोजगार चौक पर समाप्त हुई, बता दे कि भगवा दिवस के अवसर पर युवाओं को धर्म के महत्व को बताने हिंदू युवा मंच ने भिलाई के सिविक सेंटर से ये विशाल मशाल रैली निकाली।

जैसे-जैसे ये रैली आगे बढ़ती गई लोग इस रैली से जुड़ते चले गए, इस मौके पर सभी ने जमकर नारे लगाए ,सिविक सेंटर से ये रैली बेरोजगार चौक पहुची जहा हनुमान चालीसा का पाठ कर इस रैली का समापन किया गया । भगवा दिवस पर आज समस्त हिंदूवादी संगठन एक मंच पर नजर आए जिन्होंने एकता का परिचय देते हुए हमेशा हिंदुओं की रक्षा करने का संकल्प लिया, पदाधिकारियों ने बताया कि कार सेवकों द्वारा 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया। जिसके 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम किया गया।

Related Articles

Back to top button