हिंदू जागरण के लिए 10 हजार हितचिंतक बनेंगे: छैगांवमाखन में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में निर्णय; 20 नवंबर तक चलेगा अभियान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Decision In The Meeting Of Vishwa Hindu Parishad At Chaigaonmakhan; Campaign Will Run Till 20 November

खंडवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विश्व हिंदू परिषद की बैठक। - Dainik Bhaskar

विश्व हिंदू परिषद की बैठक।

हिंदू जागरण के लिए विश्व हिंदू परिषद एक बड़ा अभियान करने जा रहा है। 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाले अभियान में 10 हजार लोगों को हितचिंतक बनाया जाएगा। छैगांवमाखन स्थित स्टेडियम परिसर में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया।

गुरुवार को छैगांव माखन स्थित स्टेडियम ग्राउंड के सभागृह में बजरंग दल मालवा प्रांत सह संयोजक वासुदेव पांड्या मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत श्रीराम परिवार व मां भारती के चित्र पर माल्यापर्ण कर हुई, जिसके पश्चात प्रथम सत्र में संगठनात्मक कार्यशैली एवं पूर्व के कार्यों पर चर्चा की। द्वितीय सत्र में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर मंथन के साथ ही कार्ययोजना तैयार की गई। प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में नवीन दायित्वों की घोषणा की।

जिला मंत्री अनिमेष जोशी ने बताया प्रांत की संरचना के अनरूप आगामी 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा हितचिंतक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक हिन्दू परिवार तक जाकर हितचिंतक बनाएं जाएंगे। विश्व हिन्दू परिषद खंडवा द्वारा 6 प्रखंडों में 10 हजार हितचिंतक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। हितचिंतक बनाने का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का जागरण करना है।

बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल एवं विभाग मंत्री जितेंद्र कुशवाह, नागेश वालंझकर, विभाग सुरक्षा प्रमुख मंगलसिंह गौड़, जिला संयोजक आदित्य मेहता, जिला प्रचार प्रमुख मनीष कुमार मालानी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख चंकी सांवले, जिला सह मंत्री अजय चन्द्रे, जिला सह मंत्री रितेश राठौर, शिवराज नीरज, कृष्णा सूर्यवंशी, दीपक चौरे, मोहितसिंह मौर्य, शशांक जोशी, कैलाश विश्वकर्मा, इंदर तंवर आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button