Entertainment

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन — ‘अरे जा हट नटखट’ गाने से रचा था इतिहास

मुंबई। हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और दिग्गज फिल्ममेकर वी. शांताराम की पत्नी संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आज, 4 अक्टूबर को मुंबई में अंतिम सांस ली। शाम को शिवाजी पार्क, दादर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संध्या शांताराम का असली नाम विजया देशमुख था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘अमर भूपाली’ रही, जिसके बाद उन्होंने अपनी नृत्य कला और अभिनय से सिनेमा जगत में पहचान बनाई।

उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में ‘नवरंग’ (1959), ‘दो आंखें बारह हाथ’, ‘पिंजरा’, ‘झनक झनक पायल बाजे’, और ‘अमर भूपाली’ जैसी फिल्में शामिल हैं। खासकर फिल्म नवरंग का गाना ‘अरे जा हट नटखट’ आज भी भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक नृत्य दृश्य माना जाता है।इस गाने के लिए उन्होंने खास तौर पर शास्त्रीय नृत्य सीखा था, और शूटिंग के दौरान असली घोड़े और हाथियों के बीच डांस किया था — बिना किसी बॉडी डबल के। उस दौर में जब कोरियोग्राफर भी नहीं हुआ करते थे, संध्या और वी. शांताराम ने मिलकर इस पूरे डांस सीक्वेंस को खुद तैयार किया था।

संध्या और वी. शांताराम की जोड़ी ने साथ मिलकर भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें सादगी, समर्पण और कला की मिसाल बताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

Related Articles

Back to top button